naam-lyrics

Song Lyrics

भूल गए वो दिन क्यूँ रे जानी
क्यूँ वो शाम भी भुल गये
पहले तो भुले मुझको सनम तुम
फिर मेरा नाम भी भूल गए
जे कुछ वि नहीं याद तेनु
आजा वे मार दे मैनु
मेरा की दस दे कसूर
क्यूँ होया मेरे कोलो दूर

पहली बारी हमरे पिया था
पिला के वो जाम भी भूल गए
पहले तो भुले मुझको सनम तुम
फिर मेरा नाम भी भूल गए

हाल हमारा, तेरे बिन ओ यारा
हाल है अपना ऐसे
निकल कर पानि से मछली कोइ रे
तड़पती होती है जैसे

वे रात ओ रात जिंदगी चो कड दे
हाये रब करे तैनु वि कोइ छड दे
मेरा की दस दे कसूर
क्यूँ होया मेरे कोलो दूर

है तेरे ही करके दुनिया में सारी
हम बदनाम भी भुल गये
भूल गए वो दिन क्यों रे जानी
क्यूँ वो शाम भी भुल गये

बिन तेरे रो रो का कटनी है रे
हमने तो अपनी जिंदगी सारी
बस इक हम ही भुले नहीं है
आयी तुम्हें भी ना याद हमारी
तेरी बिन हम कैसे हैं क्या बतायें

हा हमने जो भुला कभी
तुझे हम मर जाएँ

हाय गल करदी है तू दस केडी
मैं ता खुशबु वि भुलेया नैइ तेरी
आजा आपा मिलिये दूबारा
ख्वाहिश एह है आखरी मेरी

रहना हमें याद करते कहा था
ये छोटा सा काम भी भूल गए
पहले तो भुले मुझको सनम तुम
फिर मेरा नाम भी भूल गए