Inshallah lyrics

Song Lyrics

नगमा नगमा दिल का सुनावे
ठरकी सी अँखियाँ ये तेरी
कलमा कलमा पढ़ती ही जावे
काफ़िर तमन्ना ये मेरी
तूने निगाहें अगर जो फेरी
वल्लाह वल्लाह
रूकसत हो जाएगी जां मेरी
वल्लाह वल्लाह

मुझको तवजु दे दे तेरी
वल्लाह वल्लाह आ..

इंशाल्लाह
हबीबी चाहूँ तुझको सदा
इंशाल्लाह
हबीबी रहूँ तुझपे फ़िदा
इंशाल्लाह
हबीबी तू ना हो ना जुदा ओ..

इंशाल्लाह
हबीबी मैं करूंगा वफ़ा
इंशाल्लाह
हबीबी ना मैं दूँगा दगा
इंशाल्लाह
हबीबी करूँगा हक़ अदा ओ..

सदियों सदियों में कोई ऐसा आये
की साँसें थम जाए
की जिसके सिवा दिखे न कुछ दायें बाएं
हो..

हाँ लिखे जो तेरी हर अदाएं
वो शायर बन जाए
हो तेरे नूर से गजलें जगमगायें
हो..

हो तोफा तोफा तोफा हाय
तोफा तोफा तोफा हाय

हो..सलमा सलमा तुझको बनावे
तू है तसलिया ये मेरी

अल्मा अल्मा बढती ही जावे
हुस्न का जलीया ये तेरी

तूने निगाहें अगर जो फेरी
वल्लाह वल्लाह
रूकसत हो जाएगी जां मेरी
वल्लाह वल्लाह

मुझको तवजु दे दे तेरी
वल्लाह वल्लाह आ..

इंशाल्लाह
हबीबी चाहूँ तुझको सदा
इंशाल्लाह
हबीबी रहूँ तुझपे फ़िदा
इंशाल्लाह
हबीबी तू ना हो ना जुदा ओ..

इंशाल्लाह
हबीबी मैं करूंगा वफ़ा
इंशाल्लाह
हबीबी ना मैं दूँगा दगा
इंशाल्लाह
हबीबी करूँगा हक़ अदा ओ..

हबीबी�