सितारा है तू Sitaaraa Hai Tu Lyrics in Hindi – Shahzan Mujeeb

Sitaaraa Hai Tu lyrics in Hindi sung by Shahzan Mujeeb, The Song is written by Sanjeev Chaturvedi, and music composed by Sanjeev Chaturvedi, Ajay Keswani., While Music label by Himesh Reshammiya Music And Melodies.

Hindi Lyrics Version

हम्म म्म म्म म्म,
हम्म म्म म्म म्म,
एक लम्हे के सौ टुकड़े,
हर टुकड़े में तू,


एक लम्हे के सौ टुकड़े,
हर टुकड़े में तू,
तुझसे ही मेरी बेताबी,
तुझसे मेरा सुकून,
दिल की कश्तियों का,
किनारा है तू,


मेरी किस्मतों का,
सितारा है तू,
सितारा है तू,
मेरी किस्मतों का,
सितारा है तू,
सितारा है तू,


हा आ आ आ,
तू ही सफर है,
मंज़िल भी तू,
धड़कन भी तू यारा,
दिल भी तू,


तू ही हकीकत,
ख्वाब भी तू,
तू आसमान मेरा,
चाँद भी तू,
मेरे खुदा का,
इशारा है तू,


मेरी किस्मतों का,
सितारा है तू,
सितारा है तू,
मेरी किस्मतों का,
सितारा है तू,
सितारा है तू,


तू ही इनायत,
तू बंदगी है,
तू ही तमन्ना मेरी,
तू जिंदगी है,
तू इश्क मेरा,
तू आशिकी है,
तुझसे ही मेरी,
सारी खुशी है,
मेरी जन्नतों का,
नजारा है तू,


मेरी किस्मतों का,
सितारा है तू,
सितारा है तू,
मेरी किस्मतों का,
सितारा है तू,
सितारा है तू,


ओ हमनवा आ आ आ आ आ,
ओ ओ ओ महिया।,
ओ महिया