Sataya Na Karo lyrics in Hindi sung by Saaj Bhatt, The Song is written by Gaurav Pandey, and music composed by Mann Taneja., While Music label by Voil�! Digi.
Hindi Lyrics Version
शुरू होने से पहले,
ख़तम क्यूँ होगया ||
नजाने इश्क़ मेरा,
कहा है खोगया ||
शुरू होने से पहले,
ख़तम क्यूँ होगया ||
नजाने इश्क़ मेरा,
कहा है खोगया ||
आखों को इतना सताया ना करो,
ज़िद छोड़ दो अपनी ||
मान जाया भी करो,
आखों को इतना सताया ना कर ||
ज़िद छोड़ दो अपनी,
मान जाया भी करो ||
मान जाया भी करो,
मान जाया भी करो ||
आखों को इतना सताया ना करो,
ओह मान लिया सब मेरी खता है ||
नाराज़गी तेरी ना बेवजा है,
ओह मान लिया सब मेरी खता है ||
नाराज़गी तेरी ना बेवजा है,
फिर एक दफा तू उड़कर तो देखो,
तेरे सिवा मुझमे मेरा भी क्या है ||
बातों पे ऐसे रूठ जाया ना करो,
ज़िद छोड़ दो अपनी ||
मान जाया भी करो,
आखों को इतना सताया ना करो ||
ज़िद छोड़ दो अपनी,
मान जाया भी करो ||
मान जाया भी करो,
मान जाया भी करो ||
आखों को इतना सताया ना करो,
आखों को इतना सताया ना करो.