Sataya Na Karo

Sataya Na Karo lyrics in Hindi sung by Saaj Bhatt, The Song is written by Gaurav Pandey, and music composed by Mann Taneja., While Music label by Voil�! Digi.

Hindi Lyrics Version

शुरू होने से पहले,
ख़तम क्यूँ होगया ||

नजाने इश्क़ मेरा,
कहा है खोगया ||

शुरू होने से पहले,
ख़तम क्यूँ होगया ||

नजाने इश्क़ मेरा,
कहा है खोगया ||

आखों को इतना सताया ना करो,
ज़िद छोड़ दो अपनी ||

मान जाया भी करो,
आखों को इतना सताया ना कर ||

ज़िद छोड़ दो अपनी,
मान जाया भी करो ||

मान जाया भी करो,
मान जाया भी करो ||

आखों को इतना सताया ना करो,
ओह मान लिया सब मेरी खता है ||

नाराज़गी तेरी ना बेवजा है,
ओह मान लिया सब मेरी खता है ||

नाराज़गी तेरी ना बेवजा है,
फिर एक दफा तू उड़कर तो देखो,
तेरे सिवा मुझमे मेरा भी क्या है ||

बातों पे ऐसे रूठ जाया ना करो,
ज़िद छोड़ दो अपनी ||

मान जाया भी करो,
आखों को इतना सताया ना करो ||

ज़िद छोड़ दो अपनी,
मान जाया भी करो ||

मान जाया भी करो,
मान जाया भी करो ||

आखों को इतना सताया ना करो,
आखों को इतना सताया ना करो.