Satane Lage Ho Lyrics

Hindi Lyrics Version

बड़ा सताने लगे हो
बड़ा सताने लगे हो
मुझे रुलाने लगे हो
करते हच भी नहीं
जताने लगे हो

 

रोज रोज रोये है बिन आसूओ के
कहते है वो कुछ सहा ही नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब केह दिया तुमने सुना भी नहीं

आँखों से आँखें मिला कर वो बोले
झूठ थे वो झूठ जो भी बोले हस के
दिल को दिलासे दिए मैंने काफी
सुधर जायेंगे वो ना रहे बस में

साथ हो तुम मेरे फिर भी लगने लगा है
के साथ में मेरे कोई रहा ही नहीं

प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब केह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब केह दिया तुमने सुना भी नहीं

वो थी हकीकत या ये सच है तेरा
टूट कर कभी तूने चाह था मुझे
कैसे वो भूले वो चाहत की बातें
रूठने पे मेरे मनाया था मुझे

इश्क इतना था हम दोनों के दरमियाँ
किसे और का करम मैंने चुना ही नहीं

प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब केह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब केह दिया तुमने सुना भी नहीं

खुद को वफादार
मुझे बेवफा बताते फिर रहे हो
क्यों मुझे इतना सताते फिर रहे हो
पूरे का पूरा आजमा लिया है
फिर भी दिल नहीं भरा
जो अब मेरा सबर अजमाते फिर रहे हो