Hindi Lyrics Version
लम्हा तेरा मेरा
ढूँढा किए थे कहाँ कहाँ ना जाने
लम्हों के हैं ताने बाने
दिल ना पहचाने
हो लम्हों के हैं ताने बाने
दिल ना पहचाने
तुझे हम रोक लें या जाने दें
आने दे नयी सुबह को
ख्वाब आकाश में
यून लहराने दे
बादल आने दे
बरस जाने दे
लम्हा यह तेरा
लम्हा यह मेरा
लम्हों का फेरा
दोष तेरा ना मेरा
यह तेरी मेरी दुनिया
है बस एक लम्हा
तिनका हाथों से उड़ा
दिल का बिच्छाड़ना
दिल का मिलना
एक लम्हा इसको तो रोको ज़रा
फिर ना मिले धड़कन से भरा यह लम्हा
फिर ना मिले दूसरा यह लम्हा
लम्हों को लौटा दे
हो फिर ना मिले दूसरा यह लम्हा
लम्हों को लौटा दे
तुझे हम रोक लें या जाने दें
आने दे नयी सुबह को
ख्वाब आकाश में
यून लहराने दे
बादल आने दे
बरस जाने दे
लम्हा यह तेरा
लम्हा यह मेरा
लम्हों का फेरा
दोष तेरा ना मेरा