रब ने मिलायी धड़कन Rab Ne Milayi Dhadkan Lyrics in Hindi – Devrath Sharma

Rab Ne Milayi Dhadkan lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Devrath Sharma, and has music composed by Devrath Sharma, while Devrath Sharma & Dheeraj Kumar has written Rab Ne Milayi Dhadkan lyrics.

Hindi Lyrics Version

ये ज़मीन आसमां
दो जहाँ सब गवा हो गए
धड़कन के धागे बंधे
दोनों दिल खुशनुमा हो गए
रेहनुमा हुए
इश्क़ के नाम-ए- बेवफा हो गए
दो लम्हे मिले
मिलके एक दास्तान हो गए

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

साँसों को चुम के
धड़कन पिघल गयी
चाहत का रंग चढ़ा
दुनिया बदल गयी

नींदों का सिलसिला
आँखों से दूर है
देखा है जब से तुझे

तेरा सुरूर है

ये हवा ये फ़िज़ा
ये शमा सबनुमा हो गए
धड़कन के धागे बंधे
दोनों दिल लासना हो गए

रेहनुमा हुए
इश्क़ के नाम-ए- बेवफा हो गए
दो लम्हे मिले
मिलके एक दास्तान हो गए

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

पलकों को थाम के
सपने सवार दूँ
अपनी निगाहों से
सदका उत्तर दूँ

तेरे दीदार से

दिल को क़रार दूँ
आजा मेरे रूबरू
इन्तहा-ए-प्यार दूँ

इश्क़ के नूर में
डूब के पश्मीना हो गए
धड़कन के धागे बंधे
दोनों दिल लाईना हो गए

रेहनुमा हुए
इश्क़ के नाम बेवफा हो गए
दो लम्हे मिले
मिलके एक दास्तान हो गए

रब ने मिलायी है ये धड़कन
दिलो की सजाई है ये धड़कन
देती है गवाई हर धड़कन धड़कन

रब ने मिलायी है ये धड़कन
दिलो की सजाई है ये धड़कन
देती है गवाई हर धड़कन धड़कन