Main Hoon Tere Liye lyrics in Hindi sung by Mohammed Irfan, The Song is written by Manish Shukla, and music composed by Himesh Reshammiya., While Music label by Himesh Reshammiya Melodies.
Hindi Lyrics Version
तुमने हमें चाहा हम तुम्हारी कदर करते है,
मगर हम भी तुम्हारी उतनी ही फिकर करते है,
तुमसे नज़रे मिली जल उठे सौ दिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
जीते है तेरी यादों में हम,
बेकरारी लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
कई बार दिल की बातें,
लिखी दीवारों पर,
कई बार काटी रातें,
इश्क़ की मज़ारों पर,
दिल की बातें तूने जानी,
इशारों इशारों में,
सूनी सूनी दिल की राहें,
बदली बहारों में,
खोए है तेरे ख्वाबों में हम,
इक खुमारी लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
कई बार लिखा तेरा,
नाम इन फिजाओं में,
बार बार माँगा तुझको,
मैने फिर दुआओं में,
मेरी इस तड़प को समझा,
बहती हवाओं ने,
तेरी आँखें देखे सब जो,
ख्वाब सब सज़ाउँ में,
बीते यूँ तेरी बाहों में पल,
इश्क़दारी लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए