MEHENDI WALE HAATH lyrics

Hindi Lyrics Version

महेंडी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
मेहन्दी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव

 

कच्ची पगडंडी के रास्ते
और नीं की च्चाँव

कच्ची पगडंडी के रास्ते
और नीं की च्चाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
महेंडी वेल हाथ
गाँव का वो तालाब
जहाँ हर रोज़ मिला करता था
बातें करते करते

तेरी चूड़ी भी गिनता था

तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हंसता था

याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम

याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
महेंडी वेल हाथ
महेंडी वेल हाथ
हो महेंडी वेल हाथ

हो हो हो
हो हो हो

क्या तूने अब भी रखे हैं
प्रेम के वो संदेश
पत्थर बाँध के च्चत पर
तेरी देता था जो फेंक
याद मुझे करता है
क्या तू अब उनको देख

क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव

महेंडी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
मेहन्दी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव