Mangta Hai Kya lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Aditya Narayan & Deeksha Toor, and has music composed by Chirantan Bhatt, while Manoj Yadav has written Mangta Hai Kya lyrics.
Hindi Lyrics Version
दिल की गालियां सूनी है
मन में बड़ी बेचैनी है
मुझ में उतरना मुझ पे मरना
कुछ तू करना करना कर दे ना
ऐ याय ओ ई बो ओ
मांगता है क्या वो बोलो
हाँ बोलो मांगता है जो ये ले लो
ये सुहानी शाम
जादू ऐसा है हमारा
जो मांगता है वो मिलेगा तुमको
ऐ याय ओ ई बो ओ
मांगता है जो वो दे दो
आ दे दो
मांगता है है दिल वो दे दो
मांगता है प्यार
बस दिल के शिव ओ जाना
और कुछ नहीं मांगता है हम को
बोलो बोलो बोलो�
जो भी मांगता मिलेगा�
देखो देखो सूरज ये फूल और ये उजाले
ये सब हैं तुम्हारे
नहीं नहीं इन से हमे है मतलब क्या
दीवाने हम तुम्हारे
ला दे रख लून प्यार तेरा
ले जा ये सारा इश्क़ मेरा
जो भी मन हो सब कुछ ले जा
हाज़िर हूँ में मुझको ही ले जाना
ऐ याय ओ ई बो ओ
मांगता है क्या वो बोलो
ऐ याय हाल मेरा
तुम कुछ तो सुनो सुनो
कभी कभी जान-ऐ-जाना
दिल दे दिल ले दिल दे
दिल लेने का सोचो तो
सुनो सुनो बात मेरी समझो
बोलो बोलो बोलो�
जो भी मांगता मिलेगा�