Maa Ke Dil Se lyrics in Hindi sung by Javed Ali, Dipakshi Kalita, The Song is written by Kausar Munir, and music composed by Amit Trivedi., While Music label by Zee Music Company.
Hindi Lyrics Version
है जान में रूह,
या रूह में जान,
पुछू ये जाके किस से,
है जान में रूह,
या रूह में जान,
पुछू ये जाके किस से,
तू मुझसे है,
या मैं तुझसे,
पूछो ये माँ के दिल से,
पूछो ये माँ के दिल से,
है जान में रूह,
या रूह में जान,
पुछू ये जाके किस से,
तुझसे मेरा नाम है या,
मेरी पेहचान है तुझसे,
तुझसे मेरा नाम है या,
मेरी पेहचान है तुझसे,
एक एक आँसू का है हिसाब,
एक एक हसी का खाता है,
मेरी साँसों को गिनना,
बस तुझको ही आता है,
पल्लू को करना आसमां,
छाती को करना धरती,
मेरी उंगली पकड़ के मुझे चलाना,
बस तुझको ही आता है,
तू मुझसे है,
या मैं तुझसे,
पूछो ये माँ के दिल से,
पूछो ये माँ के दिल से,
है जान में रूह,
या रूह में जान,
पुछू ये जाके किस से,
पुछू ये जाके किस से,
पुछू ये जाके किस से,
तुझसे मेरा नाम है या,
मेरी पेहचान है तुझसे,
तुझसे मेरा नाम है या,
मेरी पेहचान है तुझसे