महबूबा Mehabooba Lyrics in Hindi – KGF Chapter 2 (2022)

Mehabooba lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Ananya Bhat, and has music composed by Ravi Basrur, while Shabbir Ahmed has written Mehabooba lyrics.

Hindi Lyrics Version

जब तक है ज़मीन
जब तक है आसमान
तुम मेरे ही रहो
बस इतना ही अरमान
तुझे बांध लू मैं आंचल में
जैसे चांद रहे बादल में
हम जचते हैं ऐसे जैसे
सजे नैन काजल में

महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा हो मैं तेरी महबूबा

शूरू हो रही है नई मंजिलें
नई जिंदगी का सफर
शाम उतरे जहां चांदनी ओढ़ कर
धूप बिखरी रहे जिस जगह रेत पर

और जहां से परे आ कहीं हम चलें
रात लेटी रहे अपनी चादर तले

मैं गुड़िया बन जाउंगी
मेरे साथ तू खेलते रहना
कभी बाहों मैं झूला झूलाना
कभी दिल से लगा लेना

महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा हो मैं तेरी महबूबा