Hindi Lyrics Version
बीतें सारे मौसम
बाबुल तेरे घर में
अब चले पाओं मेरे
पिया के शहर में
बीतें सारे मौसम
बाबुल तेरे घर में
अब चले पाओं मेरे
पिया के शहर में
हो तूने विडैईयाँ कैसे
लिखी मर्जानियाँ
कैसे बताए ओ रब्बा
सही नह्ीॉ जानियाँ
मढ़ान्या
हाए ओ मेरे बाबुला टेरियँ
मिठियाँ यादन
मेरे पीछे पीछे औनियँ हाए
हाए ओ मेरे बाबुला मेरिया
हूँ गुड्डियान
कॉल तेरे रह जानियाँ हाए
हो कुछ भी नही है तेरे
कदमों से आयेज
कदमों से आयेज
कदमों से आयेज
तुझसे जो बाँधे मैने
टूटेंगे ना धागे
टूटेंगे ना धागे
टूटेंगे ना धागे
हाथ मेरा थमा तूने
तेरी मेहरबानियाँ
मेरे नाम अब से तेरी
सारी परेशानियाँ
मढ़ानियाँ
हाए वे मेरेया दादया रब्बा
किन्ना जामिया किन्ना ने लाई जानिया हाए
हाए वे मेरेया दादया रब्बा
किन्ना जामिया किन्ना ने लाई जानिया हाए