Bheege Lamhon Mein lyrics in Hindi sung by Javed Ali, Anupama Raag, The Song is written by Azeem Shirazi, and music composed by Anupama Raag., While Music label by Zee Music Company.
Hindi Lyrics Version
इस कदर सोच मझे,
तुझमें उतर जाऊं,
तेरे सीने में कहीं,
इश्क भी मेरा धड़के,
मेरी ख्वाहिश है तू,
मैं तेरी फरमाईश,
दिल ने कहा है ये,
तू मेरी मोहोब्बत है,
भीगे लम्हों में तेरा,
यूँ खयाल आया है,
इश्क की जैसे तू,
बारिशें लाया है,
भीगे लम्हों में तेरा,
यूँ खयाल आया है,
इश्क की जैसे तू,
बारिशें लाया है,
साथ तेरा बारिश में,
ख्वाब जैसा लगे,
इश्क तेरा जैसे,
मौसम में साँस ले,
बारिशों से वैसे भी,
प्यार तो है मुझे,
तेरे होने से,
और प्यारा ये लगे,
मेरे दुआ को तेरे,
होठों से मोहोब्बत है,
भीगे लम्हों में तेरा,
यूँ खयाल आया है,
इश्क की जैसे तू,
बारिशें लाया है,
भीगे लम्हों में तेरा,
यूँ खयाल आया है,
इश्क की जैसे तू,
बारिशें लाया है,
ओ बात जो ना कहनी थी,
तुझसे कहने लगे,
आज से मैं तेरा हूँ,
अब तो मान ले,
धड़कनो का कहना है,
चाहती है तुझे,
मेरा सब कुछ है तू ही,
ये तू जान ले,
सब से जुदा सी लगे,
तेरी ये जो आदत है,
भीगे लम्हों में तेरा,
यूँ खयाल आया है,
इश्क की जैसे तू,
बारिशें लाया है,
भीगे लम्हों में तेरा,
यूँ खयाल आया है,
इश्क की जैसे तू,
बारिशें लाया है