bewafa-yaar

Bewafa Yaar lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Nihal Tauro, and has music composed by Himesh Reshammiya, while Himesh Reshammiya has written Bewafa Yaar lyrics.

Hindi Lyrics Version

मेरा यार बेवफा हो गया है
यही शिकायत करता है दिल
सोचा ना था यूँ जुदा होंगे हमारे रास्ते
यूँ जुदा होगी हमारी हर मंज़िल
हो.. हो.. हो..

दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को सच्चे यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया

बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार
बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार

दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को सच्चे यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया

बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार
बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार

तेरे इस धोखे से मेरी
ज़िंदगी सारी तबाह है

क्या कहूँ अब और मैं तुझको
बेशरम तू बेहया है

तोड़ा एक पल में तूने नाता
शर्म बाकी है क्या तुझमें
मर चुका है रिश्ता फिर भी
तू है हमेशा ज़िंदा मुझमें

दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को, सच्चे यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया

बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार
बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार

कितना प्यार दिया मैने तुझको
अपना सब कुछ तुझको माना
काग़ज़ के फूल महकते नही है
मैने तुझसे सब ये जाना

अब भी दिल में तू ही तू है

एक तेरी ही आरज़ू है
भूके सब कुछ तू आजा
सब तेरी ही जुस्तजू है

दुश्मन भी जो करने से डरें
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को, सच्चे यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया

बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार
बेवफा है तू बेवफा है तू
बेवफा है तू ए यार

हो.. हो.. हो..