Betaab Dhadkano Ney lyrics in Hindi sung by Sayli Kamble, The Song is written by Sameer Anjaan, and music composed by Prini Siddhant Madhav., While Music label by Himesh Reshammiya Music, Melodies.
Hindi Lyrics Version
बेताब धड़कनो ने जब दी हमें सदायें,
बेताब धड़कनो ने जब दी हमें सदायें,
तुम्हे ढूँढने लगी जब हर वक़्त ये निगाहें,
बरसो से करना था जो वो काम कर दिया,
हमने हमारा दिल तुम्हारे नाम कर दिया,
हमने हमारा दिल तुम्हारे नाम कर दिया,
बर्फ़ीले सारे अरमान अब तो पिघल चुके है,
हम चाहतों की हद से आगे निकल चुके है,
हम चाहतों की हद से,
तस्वीर ख्वाहिशों की इन पॅल्को पे सजाके,
हम दोनो मिल रहे थे अबतक तो छुप छुपाके,
हम दोनो मिल रहे थे,
अफ़साना अपना हमने सरेआम कर दिया,
हमने हमारा दिल तुम्हारे नाम कर दिया,
हमने हमारा दिल तुम्हारे नाम कर दिया,
बाहों के दरमिया ही जन्नत है अपनी सारी,
तेरे हवाले करदी ये ज़िंदगी हमारी,
तेरे हवाले करदी,
वही मंज़िले हुमारी जहाँ तेरी रहगुज़ार है,
ना तो कोई फिकर है ना वक़्त की खबर है,
ना तो कोई फिकर है,
आई सुबह गली में और शाम कर दिया,
हमने हमारा दिल तुम्हारे नाम कर दिया,
हमने हमारा दिल तुम्हारे नाम कर दिया