बिल्ली बिल्ली Billi Billi Lyrics in Hindi – Sukhbir

Billi Billi lyrics in Hindi sung by Sukhbir, The Song is written by Kumaar, Vicky Sandhu, and music composed by Sukhbir., While Music label by Zee Music Co..

Hindi Lyrics Version

हो तेरे आगे तो चांद लगे फर्जी,
हो तू ये माने या ना माने तेरी मर्जी,
हो तेरे आगे तो चांद लगे फर्जी,
हो तू ये माने या ना माने तेरी मर्जी,
बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए आहा,
हो डिंडे ने मुंडेया नू पट्ट गोरिये,
तेरे पिछले है फिरां कुंवारे,


हो बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए आहा,
हो डिंडे ने मुंडेया नू पट्ट गोरिये,
तेरे पिछले है फिरां कुंवारे,
कुंवारे कुंवारे,


कानों में जो झूमती है,
गोल गोल तेरी ये दोनो वालियां,
जुल्फें ये खोल के तू नाचे जब जब,
मैं मारूं तालियां,


कानों में जो झूमती है,
गोल गोल तेरी ये दोनो वालियां,
जुल्फें ये खोल के तू नाचे जब जब,
मैं मारूं तालियां,


हो आज मेरा एक काम करदे,
तू ये दिल मेरे नाम करदे,
हो आज मेरा एक काम करदे,
तू ये दिल मेरे नाम करदे,
तेरे चक्क लुंगा नखरे मैं सारे,


हो बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए आहा,
हो डिंडे ने मुंडेया नू पट्ट गोरिये,
तेरे पिछले है फिरां कुंवारे,


हो बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए आहा,
हो डिंडे ने मुंडेया नू पट्ट गोरिये,
तेरे पीछे है फिरां कुंवारे कुंवारे,


तारे तारे तारे,
तारे तारे तारे,


तू इतनी ए सोहनी लगती है,
तू इतनी ए सोहनी लगती है,
तेरे आशिक बन गए सारे,


तू इतनी ए सोहनी लगती है,
तेरे आशिक बन गए सारे,


नींदें मेरी उड़ती है,
चूड़ियां जो खनके,
ये तेरे हाथ में,


तारे सारे गिनता हूं,
इक तेरे वास्ते ही,
मैं तो रात में,


नींदें मेरी उड़ती है,
चूड़ियां जो खनके,
ये तेरे हाथ में,


तारे सारे गिनता हूं,
इक तेरे वास्ते ही,
मैं तो रात में,


हो दोनो एक बस दूजे दे लागे,
हो तेरा जादू जैसे चला दिल पे,
हो दोनो एक बस दूजे दे लागे,
हो तेरा जादू जैसे चला दिल पे,
बड़े सोहने लग्गे तेरे ये नज़ारे,


हो बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए आहा,
हो डिंडे ने मुंडेया नू पट्ट गोरिये,
तेरे पिछले है फिरां कुंवारे,


हो बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए आहा,
हो डिंडे ने मुंडेया नू पट्ट गोरिये,
तेरे पीछे है फिरां कुंवारे कुंवारे