Hindi Lyrics Version
रात भर तन्हा रही
मैं तुझे मिस करती रही
तस्वीर तेरी देख कर
आँखें बोली बदलना नही
मेरे फोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
मेरे फोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
रात भर तू सोई नही
तेरी किस-से चाटिंग ओं है
देखो खुमारी तुमको ही माँगते है
खुद से भी ज़्यादा तुमको ही चाहते है
ना वो रणबीर है ना वो शाहिद है
ना वो कोहली नही जॉन है
मेरे फोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
मेरे फोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
रात भर तू सोई नही
तेरी किस-से चाटिंग ओं है
आ निकल के सामने तस्वीर से
तुम मिले हो जाने जान तक़दीर से
ख्वाब भी आने लगे है अज़ीब से
देखु मैं तुमको सदा करीब से
क्यूँ बेकरारी बढ़ती जा रही है
जान मेरी तुम बिन तड़पति जा रही है
ना यो यो है वो ना वो है बादशाह
ना बीएबेर ना अकों है
मेरे फोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
मेरे फोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कों है
रात भर तू सोई नही
तेरी किस-से चाटिंग ओं है
मेरे फोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कों है
रात भर तू सोई नही
तेरी किस-से चाटिंग ओं है