Pyaar Ke Saleeqe lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Lakshay, Aakanksha Sharma, and has music composed by Viplove Rajdeo, while Dhruv Yogi has written Pyaar Ke Saleeqe lyrics.
Hindi Lyrics Version
तू मुझे ढूंडती रहे
जहाँ मैं हूँ नही
कोई मुझे ढूंड कर मिला
मगर वो तू नही
यह दिल कहता भी कैसे
फांसले सहता भी कैसे
हन इसे कैसे मैं समझता
प्यार के दो तारएके है
इश्क़ के दो सालीक़े है
एक तुझको नही आता
एक मुझको नही आता
प्यार के दो तारएके है
इश्क़ के दो सलीके है
एक तुझको नही आता
एक मुझको नही आता
तू रूठ कभी जो जाए
मैं जानू ना मानना
हन आधा ही लिखा है
रब्ब ने अपना अफ़साना
यह कैसा इश्क़ है तेरा
मुझको दिन रैन रुलाए
ना डोर मैं हो पाती हूँ
ना पास भी आया जाए
छ्चोड़ूं कैसे इसे अधूरा
चाह कर भी होगा ना पूरा
यह जज़्बातों का समझौता
प्यार के दो तारएके है
इश्क़ के दो सालीक़े है
एक तुझको नही आता
एक मुझको नही आता
प्यार के दो तारएके है
इश्क़ के दो सालीक़े है
एक तुझको नही आता
एक मुझको नही आता
प्यार के दो तारएके है
इश्क़ के दो सलीके है
एक तुझको नही आता
एक मुझको नही आता
प्यार के दो तारएके है
इश्क़ के दो सलीके है
एक तुझको नही आता
एक मुझको नही आता
दिलों के तार टूटे है जबसे
नींद से नैन रूठे है तबसे
मैं कैसे तुझको
दिल की बात बतौन
प्यार के दो तारएके है
इश्क़ के दो सालीक़े है
एक तुझको नही आता
एक मुझको नही आता