दिल जिससे जिंदा है Dil Jisse Zinda Hai Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Meet Bros

Dil Jisse Zinda Hai lyrics in Hindi sung by Jubin Nautiyal, Meet Bros, The Song is written by Youngveer, and music composed by Meet Bros., While Music label by T-Series.

Hindi Lyrics Version

नि सा सा नी सा सा नी सा रे सा,
नि सा सा नी सा सा नी सा रे सा,
नि सा सा नी सा सा नी सा रे सा,
नि सा सा नी सा सा नी सा रे सा,


साकी भी न पिला सके,
ऐसा नशा हो तुम,
भेजा तुम्हें खुदा ने ये,
खुद ही खुदा हो तुम,


साकी भी न पिला सके,
ऐसा नशा हो तुम,
भेजा तुम्हें खुदा ने ये,
खुद ही खुदा हो तुम,


मेरे खली से आसमान का,
मेरे खली से आसमान का,
तू एक परिंदा है,
दिल जिससे जिंदा है,


दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,
दिल जिससे जिंदा है,
दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,
दिल जिससे जिंदा है,


मेरे खली से आसमान का,
मेरे खली से आसमान का,
तू एक परिंदा है,


दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,


दिल जिससे जिंदा है,
दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,
दिल जिससे जिंदा है,
जुल्फों के काले जाल ये,
जन्नत से हो गए,
अपनी भी न खबर कोई,
इतने हैं खो गए,


जुल्फों के काले जाल ये,
जन्नत से हो गए,
अपनी भी न खबर कोई,
इतने हैं खो गए,


सारे जहां के रंग जो,
गुलाबी हो गए,
नैनो से तेरे पीछे हम,
शरबी हो गए,


मेरे सूने से जहान का है,
मेरे खली से आसमान का,
तू एक परिंदा है,
दिल जिससे जिंदा है,


दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,
दिल जिससे जिंदा है,
दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,
दिल जिससे जिंदा है,


मेरे खली से आसमान का,
मेरे खली से आसमान का,
तू एक परिंदा है,


दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,
दिल जिससे जिंदा है,
दिल जिससे जिंदा है वो तुम हो,
दिल जिससे जिंदा है