Dil Ka Gehna lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Yasser Desai, and has music composed by Oblong Sioni, Arabinda Neog, while Rana Sotal has written Dil Ka Gehna lyrics.
Hindi Lyrics Version
जो मुझको सताती है
तुझे वो बातें आती है
जब सामने तू होता नहीं
बेचैनी बढ़ जाती है
मैं रूठ के भी तेरी हूँ
मैं टूट के भी तेरी हूँ
तेरे होने से ही सुकून ऐ
ओह मेरे दिल का
गहना तू है
ओह होके मेरा
मेरा रहना तू है
ओह मेरे दिल का
गहना तू है
ओह होके मेरा
मेरा रहना तू है
ओह साहिबा बात
मेरी मान ले
रहना ज़िंदगी में
साथ में याद में रहना
ओह तुझमे मेरी
बसती रूह है
ओह मेरे दिल का
गहना तू है
ओह होके मेरा
मेरा रहना तू है
हुआ मजहब के
नाम पे बँटवारा
बदल गया सब
पल भर में
तेरे बिना
राने कोई नहीं
आ सकता
दिल के घर में
चल दिये यादों की
बारात लेके हम
ख्वाब लेके
जज़्बात लेके हम
ओह मेरी ज़िंदगी तो
यारा तू है
मेरे दिल का
गहना तू है
होके मेरा
मेरा रहना तू है
ओह मेरे दिल का
गहना तू है
ओह होके मेरा
मेरा रहना तू है