Dil Udd Ja Re

Hindi Lyrics Version

लम्हा यून दुख़्ता क्यूँ
क्यूँ मैं सौ दफ़ा
खुद से हूँ खफा

 

कैसे पूच्छुन निकला क्यूँ
इतना बेवफा
खुद से हूँ खफा

ख्वाहिशें तो करते हैं
ज़िंदगी से डरते हैं

डूबते उबरते हैं
टूटे जो तारे
रूठे हैं सारे
दिल तू उडद जा रे
रास्ता दिखला रे

अरमान यह गुमसूँ से
चाहें यह क्या
मुझको क्या पता

इनमें जो सपने थे
क्यूँ वो लापता
मुझको क्या पता

ख्वाहिशें तो करते हैं
ज़िंदगी से डरते हैं
डूबते उबरते हैं

टूटे जो तारे
रूठे हैं सारे
दिल तू उडद जा रे
रास्ता दिखला रे