Terre Bina Humm

Terre Bina Humm lyrics in Hindi sung by Salman Ali, The Song is written by Sameer Anjaan, and music composed by Shameer Tandon., While Music label by Himesh Reshammiya Music.

Hindi Lyrics Version

कितना तुझे मैं प्यार करू,
ये बतलाना मुश्क़िल है,
दिल पे छपी तस्वीर तेरी,
पर दिखलाना मुश्क़िल है ||

कितना तुझे मैं प्यार करूँ,
ये बतलाना मुश्क़िल है,
दिल पे छपी तस्वीर तेरी,
पर दिखलाना मुश्क़िल है ||

तन्हा तन्हा लगते है तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम ||

पहली दफ़ा जो देखा तुझे जो,
अरमान मचलने लगे,
तेरे ही सपने रातों को मेरे,
ख्वाबों में पलने लगे ||

पहली दफ़ा जो देखा तुझे जो,
अरमां मचलने लगे,
तेरे ही सपने रातों को मेरे,
ख्वाबों में पालने लगे ||

ख्वाहिशें जो जगी दिल में,
इनको छुपाना मुश्क़िल है,
दिल पे छपी तस्वीर तेरी,
पर दिखलाना मुश्क़िल है ||

तन्हा तन्हा लगते है तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम ||

जाउँ कहीं ना मैं दूर तुझसे,
हर पल रहूं रूबरू,
ज़ूलफें संववारू चेहरा निहारू,
तुझसे करू गुफ्तगू ||

जाउँ कहीं ना मैं दूर तुझसे,
हर पल रहूं रूबरू,
ज़ूलफें संववारू चेहरा निहारू,
तुझसे करू गुफ्तगू ||

अब नज़दीकिया कहती है,
दूरी बढ़ाना मुश्क़िल है,
दिल पे छपी तस्वीर तेरी,
पर दिखलाना मुश्क़िल है ||

तन्हा तन्हा लगते है तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम,
तेरे बिना हम, तेरे बिना हम