Hindi Lyrics Version
“क्यूँ मोहब्बत के आसमां में बादल छा गया
क्यूँ बिछड़ने का मौसम आ गया”
हो हो
हम्म हम्म
हो हो
जब तेरे बगैर
जब तेरे बगैर जीने का हौसला किया
मेरी आँख भर आयी जब ये फैसला किया
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जब तेरे बगैर जीने का हौसला किया
मेरी आँख भर आयी जब ये फैसला किया
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
हो हो
हम्म हम्म
हो हो
तेरी आदत छूटेगी कैसे
तुझसे मोहब्बत टूटेगी कैसे
चांदनी अपने आसमां से
रूठेगी कैसे
ओ हो
ओ जाना
जब तेरे बगैर जीने का हौसला किया
मेरी आँख भर आयी जब ये फैसला किया
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
तेरे पास आने से ज़िन्दगी है दुआ
तेरे दूर जाने से ज़िन्दगी बदुआ
आशिकी ये मेरे बस तेरे नाम है
तू ही चैन है मेरा तुझसे आराम है
जब तेरे बगैर जीने का हौसला किया
मेरी आँख भर आयी जब ये फैसला किया
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
जियेंगे कैसे तेरे बिन ओ जाना
हो हो
हम्म हम्म
हो हो