Teri Ho Gayi

Teri Ho Gayi lyrics in Hindi sung by Master Saleem, Faridkot, The Song is written by Manan Bhardwaj, and music composed by Manan Bhardwaj., While Music label by .

Hindi Lyrics Version

सजदे किए हैं तेरे,
तब तू मिला है,
तू कहाँ कम है,
तू भी तो खुदा है ||

तूने ऐसे गले से लगाया आ,
तूने ऐसे गले से लगाया,
वे सजना मैं तेरी हो गयी,
वे सजना मैं तेरी हो गयी ||

नज़र ना लग जाए,
टीका लगा डून,
आजा सोहने माही टैनउ,
राज के सज़ा डून ||

राज राज के जो तूने सजाया,
राज राज के जो तूने सजाया,
वे सजना मैं तेरी हो गयी,
वे सजना मैं तेरी हो गयी ||

हो सजना तू जो है नही,
फिर क्या ज़रूरत साँसों की,
तेरी मेरी टूट्त गयी तो,
कीमत क्या तेरी बातों की ||

हो जो तू ऐसे चला गया तो,
क्या बोलूं मैं रातों को,
जिन रातों में ली थी कस्में,
ग़लती क्या उन रातों की ||

तू मेरा है फिर कह देना,
मुझे ज़िंदा अब रहने देना,
मेरे ऐतबार के मुक़ाबले,
तुझे कसम लगी इन हाथों की ||

इश्क़ मुझको जो तूने सिखाया,
इश्क़ मुझको जो तूने सिखाया,
वे सजना मैं तेरी हो गयी,
वे सजना मैं तेरी हो गयी