Teri Ho Gayi lyrics in Hindi sung by Master Saleem, Faridkot, The Song is written by Manan Bhardwaj, and music composed by Manan Bhardwaj., While Music label by .
Hindi Lyrics Version
सजदे किए हैं तेरे,
तब तू मिला है,
तू कहाँ कम है,
तू भी तो खुदा है ||
तूने ऐसे गले से लगाया आ,
तूने ऐसे गले से लगाया,
वे सजना मैं तेरी हो गयी,
वे सजना मैं तेरी हो गयी ||
नज़र ना लग जाए,
टीका लगा डून,
आजा सोहने माही टैनउ,
राज के सज़ा डून ||
राज राज के जो तूने सजाया,
राज राज के जो तूने सजाया,
वे सजना मैं तेरी हो गयी,
वे सजना मैं तेरी हो गयी ||
हो सजना तू जो है नही,
फिर क्या ज़रूरत साँसों की,
तेरी मेरी टूट्त गयी तो,
कीमत क्या तेरी बातों की ||
हो जो तू ऐसे चला गया तो,
क्या बोलूं मैं रातों को,
जिन रातों में ली थी कस्में,
ग़लती क्या उन रातों की ||
तू मेरा है फिर कह देना,
मुझे ज़िंदा अब रहने देना,
मेरे ऐतबार के मुक़ाबले,
तुझे कसम लगी इन हाथों की ||
इश्क़ मुझको जो तूने सिखाया,
इश्क़ मुझको जो तूने सिखाया,
वे सजना मैं तेरी हो गयी,
वे सजना मैं तेरी हो गयी