tera bhai

Tera Bhai lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Asim Riaz, Roach Killa, and has music composed by Roach Killa, while Asim Riaz, Roach Killa has written Tera Bhai lyrics.

Hindi Lyrics Version

यो! बिग बोस नयी गेम
नयी जगह
गेम समझने को थोड़ा
मेरे को टाइम लगा

दिल को तू छोड़ थोड़ा माइंड लगा
बोल बेटा बोल
व्हाई यो फकिंग क्राइंग फॉर?

शेर आया शेर मेक वे
यारों का मैं यार
तेजा एंड केके

कितने आये कितने गये
ट्राइंग टू ब्रेक मी
बूट आई�म स्टिल हियर
हिस्ट्री इन द मेकिंग

206 हड्डियों का बना हूँ मैं
फ़ालतू के मुद्दों में
नहीं पड़ा हूँ, मैं
जहाँ मेरे को लेना स्टैंड
वहां खरा हूँ, मैं

अकेले सारों पर
भारी पड़ा हूँ, मैं
हर टास्क को मैं खेलूं
दिल ओ जान से
वो खेलते ज़ुबान से
मैं खेलता दिमाग से अये

हैंडसम हुँक
धेट्स व्हाट द स्टार्स से
अब जलेंगे ना सारे
जब खेलेंगे वो आग से

ड्रॉप इट!

किंग किंग
किंग किंग

असीम रियाज़

आई हेव बीन इन अ गेम फॉर अ वाहिल
सारे भागे दूर फ्रॉम अ माइल अये
स्टाइल मेरा वर्सटाइल मॉडल डॉक्टर
लेडीज लव माय स्माइल अये

ज़िंदगी में देखे बुरे वक़्त एह
आई डिसाइडेड आई नेवर गिवेन उप एह
यार साले रिश्तेदार
जलते है सड़ते है करें फेक प्यार

बिग बोस खेलूं सारों से मैं हटके
झटके लगे यारों सब से
कब से यही दुआ है रब से
रब जो भी दे दे मुझे हक़ से अये

अब गल्ली गल्ली में है मेरे चर्चे
यार तेरे हिट बढ़ गये है खर्चे अये
सुनी सुनी लगती है सड़कें
आई मेड इट टू द टॉप
सारी दुनिया से लड़के

ड्रॉप इट!

किंग किंग
किंग किंग

उमर रियाज़ है
सारा देश तेरे साथ है
तू वो शेर दिलेर है
तुझपे जनता को नाज़ है

उमर रियाज़ है
ओह येह
सारा देश तेरे साथ है
ओह येह
तू वो शेर दिलेर है
येह येह
सारे जनता को नाज़ है

किंग किंग
किंग किंग�.