Tera Naam Lyrics

Tera Naam lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval, Tulsi Kumar. The Song is written by Manan Bhardwaj, and music composed by Manan Bhardwaj.

Hindi Lyrics Version

हां बनू तेरा कैदी कसम है खाई
हां बनू तेरा कैदी कसम है खाई
मांगू कभी ना फिर तुझसे रिहाई

बेड़ियाँ लगा दू तुझे इश्क़ की
फिर चाहे जो भी दे तेरी गवाही

छोड़ के तुझको जाना कहाँ है
जहाँ है तू बस रहना वहाँ है
बाँध लेना कस्स के मुझे

मेरा नाम है लिखा वहाँ इक पेड़ पे
तू भी लिख देना अपना साथ में
हन मेरे नाम की कलाम
स्याही तेरे नाम की
बस यही तू रखना हाथ में

आज कल ख़यालों में
रहती हूँ मैं तेरे
कहती हैं सहेलियाँ मेरी

दिखता क्यूँ हर जगह तू
बार बार मुझको
कैसी यह पहेलियाँ तेरी

तेरे बिना नही है
मेरा भी गुज़ारा
तेरा मेरा क्या अलग है
अब है हुमारा

जहाँ लिखा है नाम हुमारा
उसी जगह है एक किनारा
मिलना वहीं पे मुझे

तेरा नाम था पढ़ा मैने इक पेड़ पे
मैने लिख दिया अपना साथ में
तेरे नाम की कलाम स्याही मेरे नाम की
बस यही था मेरे हाथ में

मैने सुना था एक जोगी से
इश्क़ के बारे में
मैने सुना था एक जोगी से
इश्क़ के बारे में

कान्हा मिले थे राधा जी को
नदी किनारे पे
कान्हा मिले थे राधा जी को
नदी किनारे पे

मैं जा पहुँचा उस नदी
आस लेके बस तेरी
और इश्क़ लेके साथ में

मैं जा पहुँचा उस नदी
आस लेके बस तेरी
और इश्क़ लेके साथ में
और इश्क़ लेके साथ में

तेरा नाम था पढ़ा मैने इक पेड़ पे
मैने लिख दिया अपना साथ में
हो तेरे नाम की कलाम स्याही मेरे नाम की
बस यही था मेरे हाथ में