Tum Bin Jiya jaye Kaise

Tum Bin Jiya jaye Kaise lyrics in Hindi sung by Chitra Singh, The Song is written by Faaiz Anwar , and music composed by Nikhil Vinay., While Music label by T-Series.

Hindi Lyrics Version

तुम बिन क्या है जीना,
क्या है जीना,
तुम बिन क्या है जीना ||

,
तुम बिन जिया जाए कैसे,
कैसे जिया जाए तुम बिन,
सदियों से लम्बी हैं रातें,
सदियों से लम्बे हुए दिन,
आ जाओ लौट कर तुम,
ये दिल कह रहा है.. ||

,
फिर शाम-ए-तन्हाई जागी,
फिर याद तुम आ रहे हो,
फिर जां निकलने लगी है,
फिर मुझको तड़पा रहे हो,
इस दिल में यादों के मेले हैं,
तुम बिन बहुत हम अकेले हैं,
आ जाओ लौट कर तुम,
ये दिल कह रहा है.. ||

,
क्या-क्या न सोचा था मैंने,
क्या-क्या न सपने सजाए,
क्या-क्या न चाहा था दिल ने,
क्या-क्या न अरमां जगाए,
इस दिल से तूफ़ां गुजरते हैं,
तुम बिन तो जीते न मरते हैं,
आ जाओ लौट कर तुम,
ये दिल कह रहा है.. ||

,
तुम बिन जिया जाए कैसे,
कैसे जिया जाए तुम बिन,
सदियों से लम्बी हैं रातें,
सदियों से लम्बे हुए दिन,
आ जाओ लौट कर तुम,
ये दिल कह रहा है..