तुझे जितना प्यार करूँ Tujhe Jitnaa Pyar Karoon Lyrics in Hindi – Rishabh Chaturvedi

Tujhe Jitnaa Pyar Karoon lyrics in Hindi sung by Rishabh Chaturvedi, The Song is written by Sameer Anjaan, and music composed by Shameer Tandon., While Music label by Himesh Reshammiya Music, Melodies.

Hindi Lyrics Version

कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ,
कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ,


बढ़ती तलब मिलने की,
बढ़ती तलब मिलने की,
तुझे जितनी बार मिलू,


कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ,
कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ,


तेरा मेरा मेरा तेरा,
रिश्ता अजीब है,
मैं हूँ तेरी लकीरों में,
तू मेरा नसीब है,


तेरा मेरा मेरा तेरा,
रिश्ता अजीब है,
मैं हूँ तेरी लकीरों में,
तू मेरा नसीब है,


बंद आँखों से भी मैं,
बंद आँखों से भी मैं,
तेरा दीदार करूँ,


कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ,
कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ,


तेरे बिना अब तो मेरा,
इक पल भी ना ढले,
ज़िंदगी में आ भी जाओ,
काटे है फ़ासले,


तेरे बिना अब तो मेरा,
इक पल भी ना ढले,
ज़िंदगी में आ भी जाओ,
काटे है फ़ासले,


डर लगता है कैसे,
डर लगता है कैसे,
खुलके इज़हार करूँ,


कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ,
कम लगता है मुझको,
तुझे जितना प्यार करूँ