ज़िन्दगी की यही रीत है Zindagi Ki Yahi Reet Hai Hindi Lyrics – Soumitra Dev Burman

Hindi Lyrics Version

थोड़ी बारिश हो गयी तो
आसमान धूल गया
बादलों के बीच कोई
रास्ता खुल गया

रोने से कभी डरना तो नही
गुनगुना जो तेरा गीत है

ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है

ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है

यह हवा तो चल रही है
पर इसके पाओं है कहाँ

यह हवा तो चल रही है
पर इसके पाओं है कहाँ
मछलियाँ घर जा रही है
इनके गाव है कहाँ

यह जो पहेली बड़ी अलबेली
चलो मिलके सुलझाए हम

फ्रेंडशिप वो शिप है
जो डूबे कभी ना
चलो दोस्त बन जाए हम

हो संग तेरे खेले
जो छ्चोड़े ना अकेले
वही तो तेरा मीट है

ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है