Chaand

Chaand lyrics in Hindi sung by Lakhwinder Wadali, The Song is written by Dr. Devendra Kafir, and music composed by Lakhwinder Wadali, Vikram Nagi., While Music label by Zee Music Company.

Hindi Lyrics Version

चाँद बैठा हुआ है मेरे सामने,
चाँद बैठा हुआ है मेरे सामने,
मेरे घर में हुयी चांदनी रात है ||

चाँद बैठा हुआ है मेरे सामने,
मेरे घर में हुयी चांदनी रात है ||

तेरा चेहरा तेरा चेहरा,
तेरा चेहरा इबादत है एक प्यार की,
रब के हाथों लिखी तू कोई बात है ||

चाँद बैठा हुआ है मेरे सामने,
मेरे घर में हुयी चांदनी रात है ||

तुमको लगता है तुम हो संवरते मगर,
आइना हैं संवरता तुम्हें देख कर,
तुमको लगता है तुम हो संवरते मगर,
आइना हैं संवरता तुम्हें देख कर ||

चलते फिरते चलते फिरते,
चलते फिरते यूंही तुम नहीं मिल गये,
सौ जनम की दुआओं की सौगात है ||

चाँद बैठा हुआ है मेरे सामने,
मेरे घर में हुयी चांदनी रात है ||

देखता हूँ मैं जब आसमान की तरफ,
वो रक़ीबों के जैसे हैं तकता मुझे,
देखता हूँ मैं जब आसमान की तरफ,
वो रक़ीबों के जैसे हैं तकता मुझे ||

लाख बातें लाख बातें,
लाख बातें हो अच्छी कनहिया में पर,
राधा रानी में भी तो कोई बात है ||

चाँद बैठा हुआ है मेरे सामने,
मेरे घर में हुयी चांदनी रात है,
चाँद बैठा हुआ है मेरे सामने,
मेरे घर में हुयी चांदनी रात है