Gham Khushiyan lyrics in Hindi sung by Arijit Singh, Neha Kakkar, The Song is written by Rana Sotal, and music composed by Rohanpreet Singh., While Music label by T-Series.
Hindi Lyrics Version
हा.. ओ..,
जब आंखों को बंद करूं मैं,
तू ही रूबरू आए क्या करूं मैं,
ज़िक्र लभ पे तेरा तू दुआओं में,
इंतजार तुझे बाहों में भरूं मैं,
क्या होता है हमें मत पुछो,
हम पागल क्यों हो जाते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
जब तुम मिलने मुझे आते हो,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
हम..,
तुझे इतना चाहे कितना चाहे,
चाहत के हद पार करें,
हीर रांझा लैला मजनू जायस,
हम भी प्यार करें,
हे,
तुझे इतना चाहे कितना चाहे,
चाहत के हद पार करें,
हीर रांझा लैला मजनू जायस,
हम भी प्यार करें,
जब तुम देखते हो तुम मुझे प्यार से,
दीवाने से हो जाते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
जब तुम मिलने मुझे आते हो,
सावन जैसे दिन आते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
जब तुम मिलने मुझे आते हो,
मेरे गम खुशियां बन जाते हैं,
ओ�