Kya Hota Lyrics

Kya Hota lyrics in Hindi sung by Romaana, The Song is written by Jaani, and music composed by Jaani., While Music label by Desi Melodies.

Hindi Lyrics Version

वो अखियां च पानी लेके,
दर्द कहानी लेके,
अखियां च पानी लेके,
दर्द कहानी लेके,
किसी गली मोड पे मारा होता,


वो अखियां च पानी लेके,
दर्द कहानी लेके,
किसी गली मोड पे मारा होता,


जानिया!,
अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,
अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,


किसी शायर की बद्दुआ होता,


अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,
क्या होता,
नूर वी आईना के तौबा जी तौबा,
तौबा तौबा ने तेरियां अदावं,
दिल नई भरदा के जी मेरा करदा,
वेखी जावां मैं तनु वेखी जावां,


गुलाबी आंखें हैं,
चांदनी रातें हैं,
गुलाबी आंखें हैं,
चांदनी रातें हैं,
काश तू पहले ही मिला होता,


अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,


अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,
क्या होता,
जो तेरी खुशबू है खुशबू भी ऐसी के,
ऐसी तो खुशबू गुलाब में नहीं वो,
जितनी तेरी बातों में नशा है जाने,
उतना नशा तो शरब में नहीं,


शायर बड़े आ पर दिल चीरे वैसा नाई,
जानी ते जानी ऐ कोई जानी जैसी नई,
अब न कोई दूजा नशा होता,


अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,
अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,
क्या होता