Kya Mera Hi Dil lyrics in Hindi sung by Saaj Bhatt, The Song is written by Amjad Nadeem, and music composed by Amjad Nadeem., While Music label by White Hill Beats.
Hindi Lyrics Version
आदत बन चुकी है तेरी,
जान के खता करना,
आता है तुझे धड़कनो से,
दिल को जुदा करना,
आदत बन चुकी है तेरी,
जान के खता करना,
आता है तुझे धड़कनो से,
दिल को जुदा करना,
हां सामने देखता में रहा,
खावहिशों के भुजते दिए,
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको,
तोड़ने के लिए,
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको,
तोड़ने के लिए,
क्या तूने अपनाया था मुझको छोड़ने के लिए,
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको,
तोड़ने के लिए, तोड़ने के लिए,
कभी इरादा था तुझको पाने का,
अब कोशिश है भूल जाने की,
कभी इरादा था तुझको पाने का,
अब कोशिश है भूल जाने की,
हम जो थे वो ही रहे,
तुमने सोचा नही निभाने की,
आ साथ ही में तो हूँ मैं तेरे,
फिर करे इंतेज़ार तू किसके लिए,
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको,
तोड़ने के लिए,
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको,
तोड़ने के लिए,
क्या तूने अपनाया था मुझको छोड़ने के लिए,
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको,
तोड़ने के लिए, तोड़ने के लिए