कुड़ी मेरी Kudi Meri Lyrics in Hindi – Dhvani Bhanushali, Yash Narvekar, Lijo George

Kudi Meri lyrics in Hindi sung by Dhvani Bhanushali, Yash Narvekar, Lijo George, The Song is written by Kumaar, and music composed by Lijo George., While Music label by Hitz Music.

Hindi Lyrics Version

रुक क्यों गए बजाओ,


आज निकली वो बनके,
चाँद हाय तौबा,
देख के उसको होश उड़े,
कुछ तो नशा होगा,


अरे आज निकली वो बनके,
चाँद हाय तौबा,
देख के उसको होश उड़े,
कुछ तो नशा होगा,


अरे लगती कमाल है,
हुस्न बावल है होए,
होये होये होये होये,


लगती कमल है हुस्न बावल,
वो कुड़ी कहाँ मिलती है,
सपनों में मिलती है,
हो कुड़ी मेरी सपनों में मिलती है,
सपनों में मिलती है,
हो कुड़ी मेरी सपनों में मिलती है,


सारा दिन घुंघते में,
बंद पुड़ियां सी ओए,
ओए ओए ओए ओए ओए,
सारा दिन घुंघते में,
बंद पुड़ियां सी ओए,
अखियों में खुलती है,


आई गा!,


हो कुड़ी मेरी,
हो कुड़ी मेरी,


इतनी वो सोहनी है,
ना कोई होनी है,
इतनी वो सोहनी है,
ना कोई होनी,
मेरी नियत फिसलती है,
हो कुड़ी मेरी,
हो कुड़ी मेरी,


अरे बातें तेरी झूठ हैं,
तू मुंडा बड़ा प्यारा है,
बातें तेरी झूठ हैं,
मुंडा बड़ा प्यारा,
तेरी यही एक गलती है,
हो मुंडा मेरा आ हां आ हां,
हो मुंडा मेरा,


जिसके ख्याल से है तेरा बुरा हाल,
वो कुड़ी कहाँ मिलती है,


होये सपनों में मिलती है,
हो कुड़ी मेरी सपनों में मिलती है,
सपनों में मिलता है,
हो मुंडा मेरे सपनों में मिलता है,


बल्ले बल्ले बल्ले,


मुंबई का राजा कौन?,
भीखू म्हात्रे!,


सपनों में मिलती है,
हो कुड़ी मेरी सपनों में मिलती है,
सपनों में मिलता है,
हो मुंडा मेरे सपनों में मिलता है,


सपनों में मिलती है,
हो कुड़ी मेरी सपनों में मिलती है,
सपनों में मिलती है,
हो कुड़ी मेरी सपनों में मिलती है