कुछ तो ज़रूर है Kuch Toh Zaroor Hai Lyrics in Hindi – Javed Ali

Kuch Toh Zaroor Hai lyrics in Hindi sung by Javed Ali, The Song is written by Nilesh Ahuja, and music composed by Kumaar., While Music label by Saregama Music.

Hindi Lyrics Version

तुमसे मिलने के बाद,
तुम ही तुम हो मुझको याद,
तुमसे मिलने के बाद,
तुम ही तुम हो मुझको याद,


इश्क़ है यही या फिर नही,
तो किस बात का छा,
रहा ये सुरूर है,


कुछ तो ज़रूर है,
कुछ तो ज़रूर है,
मैं दिल से दूर हूँ,
दिल मुझसे दूर है x(2),


कुछ तो ज़रूर है,
कुछ तो ज़रूर है,


ओ नींदो का नामो निशान,
है नही नज़र में,
शायद ये रह गयी है,
तेरे शहर में,


ओ नींदो का नामो निशान,
है नही नज़र में,
शायद ये रह गयी है,
तेरे शहर में,


दिल सुनता नही है मेरी,
ये बातों में आके तेरी,
दिल सुनता नही है मेरी,
ये बातों में आके तेरी,


करता है ग़लतियाँ लोग,
कहते मेरा कसूर है,


कुछ तो ज़रूर है,
कुछ तो ज़रूर है,
मैं दिल से दूर हूँ,
दिल मुझसे दूर है x(2),


कुछ तो ज़रूर है,
कुछ तो ज़रूर है