कपल गोल्स Couple Goals Song Lyrics Hindi – Armaan Malik

Song Lyrics

आँखें तेरी देती है गवाही
गवाही रे
प्रीत रे गेहरी इनसे है लगाई
लगाई रे
हमें दुनिया को ना देनी है सफाई
ओह राही
हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई
बनाई रे

हो टोके हमें रोके भले
करते रहेंगे झोल
ये है हमारे कपल गोल हाँ
लगते है प्यारे कपल गोल

तेरे नैन कटारी जादूगारी
इश्क़ पड़ा जी पे भारी
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स

ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अत रश्मोरा
तेरे मरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स हो

ये सताना ये चिड़ाना
और फिर वो स्माइल देना
दिल के सारे दरवाजों का
ताला खुल गया

हो पास आना दूर जाना
और फिर वो जान लूटाना
दिल के अँधेरों को
एक सितारा मिल गया

ओह लिखने चले अंबर पे
लाखो ही प्यार के बोल
ये है हमारे कपल गोल
मंज़िल हमारी कपल गोल

तेरे नैन कटारी जादूगारी
इश्क़ पड़ा जी पे भारी
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स

ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अत रश्मोरा
तेरे मेरे नए से हसीन से
ज़रा से ये कपल गोल्स