O Yaara lyrics in Hindi sung by Sawai Bhatt, The Song is written by Himesh Reshammiya, and music composed by Himesh Reshammiya., While Music label by Himesh Reshammiya Melodies.
Hindi Lyrics Version
जल रहा हूँ हर एक पल परमाणु सा,
हाल हुआ है तेरी मोहब्बत में दीवानो सा,
कभी फ़ुर्सत हो तो,
तुम चिर के देखो ये दिल हमारा,
तुम्हें नज़र आएगा,
एक चेहरा तुम्हारा चेहरा तुम्हारा,
तू है लहर मैं एक किनारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
कभी फ़ुर्सत हो तो,
तुम चिर के देखो ये दिल हमारा,
तुम्हें नज़र आएगा,
एक चेहरा तुम्हारा चेहरा तुम्हारा,
तू है लहर मैं एक किनारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
तुमसे लगन ये दिल ने कैसी लगाई,
तू जो ना हो तो शॉरो गुल तन्हाई,
तू ही मेरा एक सहारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
कभी फ़ुर्सत हो तो,
तुम चिर के देखो ये दिल हमारा,
तू बेवफा हुई तो लावा उठेगा,
जो दिल जलके मुझको तबाह करेगा,
तेरा जाना नही गवारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
कभी फ़ुर्सत हो तो,
तुम चिर के देखो ये दिल हमारा,
तुम्हें नज़र आएगा,
एक चेहरा तुम्हारा चेहरा तुम्हारा,
तू है लहर मैं एक किनारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा,
अब तेरे बिन है जीना नामुमकिन ओ यारा