ओ मेरे चन्ना वे O Mere Channa Vey Lyrics in Hindi – Shaan

O Mere Channa Vey lyrics in Hindi: The Hindi song sung by Shaan, and has music composed by Himesh Reshammiya, while Himesh Reshammiya has written O Mere Channa Vey lyrics.

Hindi Lyrics Version

कितना प्यार है मुझे तुझसे
कैसे बतौन तुझे
तेरी यादों से जो टीस
उठती है दिल में
उसे कैसे दिखौं तुझे

रिश्ता यह तेरा मेरा
आफ्रीं है
तू है मिल्कियत मेरी
तू जान नशीन है

मेरी धड़कनो में
मेरी मंज़िलों में
तेरे अलावा कोई नही

मेरी जुर्रटों में
मेरी राहतों में
तेरे अलावा कोई नही

मेरे इश्स दिल में
तेरे अलावा कोई नही

ओ मेरे चन्ना वे आजा
ओ मेरे मखणा वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा

ओ मेरे ढोलना वे आजा
ओ मेरे माहिया वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा

ओ मेरे चन्ना वे आजा
ओ मेरे मखणा वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा

ओ मेरे ढोलना वे आजा
ओ मेरे माहिया वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा

वो चाँदनी वो रातें जवान
वो बारीशों की खूशबू रवाँ
तेरी याद जब भी आए
एक तूफान लाए

मुझको अपने दर्द-ए-दिल से
रूबरू कराए

जाने कौन सा है नाता
तेरा और मेरा
मेरी आँखों में वास्ता है
सिर्फ़ नूवर तेरा

मेरी दड़कानों में
मेरी मंज़िलों में
तेरे अलावा कोई नही

मेरे इश्स दिल में
तेरे अलावा कोई नही

तो मेरे चन्ना वे आजा
ओ मेरे मखणा वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा

ओ मेरे ढोलना वे आजा
ओ मेरे माहिया वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा

वो संधली सी शामें हसीन
वो सरफरोशी वो सर ज़मीन
तेरे संग जीना मारना
हसना रोना

मेरी ज़िंदगी का मकसद
तेरे साथ होना

तेरे बिना रहता हूँ
कितना मैं तन्हा
तुझसे वावस्ता मेरा
हर एक लम्हा

मेरी आहतों में
मेरी साँसों में
तेरे अलावा कोई नही

मेरे इश्स दिल में
तेरे अलावा कोई नही

तो मेरे चन्ना वे आजा
ओ मेरे मखणा वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा

ओ मेरे ढोलना वे आजा
ओ मेरे माहिया वे आजा
ओ मेरे सजना वे आजा
आजा रे आजा आजा
आजा रे आजा