Ae Merii Wafaa lyrics in Hindi sung by Rohit Raut, The Song is written by Himesh Reshammiya, and music composed by Himesh Reshammiya., While Music label by Himesh Reshammiya Melodies.
Hindi Lyrics Version
ऐ मेरी वफ़ा ऐ मेरे सनम,
ऐ मेरी वफ़ा ऐ मेरे सनम,
तेरी यादों में ही अब तो,
जीते है हम,
ज़हर दर्द-ए-जुदाई का,
पीते है हम,
आँखों में मेरी,
कुछ आँसू अब भी बाकी है,
जो मेरे गम के साथी है,
तेरी यादों में ही अब तो,
जीते है हम,
ज़हर दर्द-ए-जुदाई का,
पीते है हम x(2),
बेताबी दिल की ये कैसे बताउँ मैं,
तेरे ही ख्वाबों की झालर सज़ाउँ मैं,
तू मेरी दुआ तू मेरी कसम,
ऐ मेरी वफ़ा ऐ मेरे सनम,
तेरी यादों में ही अब तो,
जीते है हम,
ज़हर दर्द-ए-जुदाई का,
पीते है हम,
आँखों में मेरी,
कुछ आँसू अब भी बाकी है,
जो मेरे गम के साथी है,
तेरी यादों में ही अब तो,
जीते है हम,
ज़हर दर्द-ए-जुदाई का,
पीते है हम x(2),
फिर वोही रात आई मिलने तो आना तुम,
बस वादा अपना वो ना भूल जाना तुम,
तेरे दम से मेरा ये गम,
ऐ मेरी वफ़ा ऐ मेरे सनम,
तेरी यादों में ही अब तो,
जीते है हम,
ज़हर दर्द-ए-जुदाई का,
पीते है हम,
आँखों में मेरी,
कुछ आँसू अब भी बाकी है,
जो मेरे गम के साथी है,
तेरी यादों में ही अब तो,
जीते है हम,
ज़हर दर्द-ए-जुदाई का,
पीते है हम x(2)