Aise Na Chhoro Lyrics

Aise Na Chhoro lyrics in Hindi, sung by Guru Randhawa. The Song is written by Rashmi Virag, and music composed by Manan Bhardwaj.

Hindi Lyrics Version

रब्बा..
रूठोगे मनाऊंगा मैं
कसमें निभाऊंगा मैं
दर्द तेरे लेके सारे
खुलके मुस्कुराउंगा मैं

उफ्फ तक करुंगा ना मैं
गम तेरे चुराऊंगा मैं
बात ना करो जाने की
पल में मर ही जाउंगा मैं

ऐसे ना छोडो मुझे
ऐसे ना छोरो मुझे
ऐसे ना छोडो मुझे
ऐसे ना छोरो मुझे

तेरे बिना जीना छोड़ो
चल भी ना पाऊंगा मैं
ज़खम ये जुदाई वाले
भर ही ना पाऊंगा मैं

जिंदगी से तू गया तो
जिंदगी से जाउंगा मैं

बात ना करो जाने की
पल में मर ही जाउंगा मैं

ऐसे ना छोडो मुझे
ऐसे ना छोरो मुझे
ऐसे ना छोडो मुझे

ओ मेरी आँखों में
तुम्हारे ख़्वाब हो
और तुम ना हो

पास मेरे याद तेरी
साँसे ले
और तुम ना हो

ओ मेरी आँखों में
तुम्हारे ख़्वाब हो
और तुम ना हो

पास मेरे याद तेरी
साँसे ले
और तुम ना हो

हो गया जो ऐसा तो फिर
सांस ना ले पाउंगा मैं

टूट जाउंगा मैं पूरा
जुड़ ही ना पाऊंगा मैं

ऐसे ना तोडो मुझे
ऐसे ना छोरो मुझे
ऐसे ना छोडो मुझे
ऐसे ना छोरो मुझे

बाद मेरे आँखों में
है दुआ के आंसू
कोई आये ना आये ना
आये ना

जा रहा हूं मैं दुनिया से
पर ना जाने तू क्यूं दिल से
जाये ना जाये ना जाये ना

पार जाके आसमा के
लौट नहीं पाउंगा मैं
बात मेरी लिख के लेलो
तुमको याद आउंगा मैं

पुछेगा खुदा जो मुझसे
नाम मेरे कातिल का तो

है कसम चाहे कुछ भी हो
कुछ नहीं बताउंगा मैं

ऐसे ना…