EK HI TO DIL Lyrics

Hindi Lyrics Version

एक ही तो दिल था मेरे सीने में
तुम पे हार बैठे वो हम
ओह साथी रे कर दो मेरा भी
जीने का कोई जतन

 

जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा यह नसीब है
तू जो आज मेरे इतने करीब है
तोड़ा और चैन डेडॉ ना हाए
इतना तो हुंसे कहो

के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे

किस तरह तुम्हें बतलाेइन
आसमान भी कम लगता है
इतनी ज़्यादा चाहत है हूमें
तुम रहो यून ही बस मेरे
तेरी इक हँसी के बदले
हार जायें सारी जन्नाटें

जितनी थी साँसें मुझे अब आता
यून ही मिले बस नज़ारा तेरा

जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा यह नसीब है
तू जो आज मेरे इतने करीब है
तोड़ा और चैन डेडॉ ना हाए
इतना तो हुंसे कहो

के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे