ishq gehra lyrics

Hindi Lyrics Version

तेरी आँखों के आईने में
खुद को मैं देखूं ज़रा
तेरी संदली खुश्बुओं में
मैं होश खो डून ज़रा

तेरे सीने उतार के मैं
महसूस कर लून ज़रा

गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा
गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा

तेरी आँखों से मेरी आँखों में
मेरी आँखों से साँसों में
मेरी साँसों से मेरे दिल में
दिल से धड़कन में ठहरा
गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा

मद-होशियाँ हैं आवारापन है
नज़दीकियों में दीवानापन है
हो छ्होने से तेरे जीने लगूंगा मैं
मुझको ज़रूरत बस तेरी सनम है

तेरी चाहतों में डुबो कर
खुद को मैं देखूं ज़रा

गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा
गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा

तन्हाइयों में गुस्तखपान है
साग्ोषियों में बेबाकपान है
हो नज़रों से तेरी पीने लगूंगा मैं
अब ना कोई हया ना कोई शरम है

तेरी नींदों में ख्वाब बनकर
अब तो मैं रह लून ज़रा

गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा
गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा

तेरी आँखों से मेरी आँखों में
मेरी आँखों से साँसों में
मेरी साँसों से मेरे दिल में
दिल से धड़कन में ठहरा
गहरा गहरा यह इश्क़ तेरा गहरा