Itna Pyaar Karunga lyrics in Hindi : Itna Pyaar Karunga is a Punjabi song written by Kunaal Vermaa and composed by Shipra Goyal. Babbu Maan, Shipra Goyal sings the song. We hope you enjoy this song.
Hindi Lyrics Version
तेरे इशारों को यह
आँखें समझती नही
साँसें तेरी साँसों की
बातें समझती नही
दो ही मुलाक़ात में
कैसे मैं समझौँगा
मौका मिला जो मुझे
करके दिखा जौंगा
चैन तुमको मिलेगा मेरा
तो करार खो जाएगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जाएगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जाएगा
खुद से प्यार हो जाएगा
इश्क़ हुमको भी है या नही है
एक दफ़ा पुच्छ ले
मैं लिखा हूँ लकीरों में तेरी
गौर से देख ले
इश्क़ हुमको भी है या नही है
एक दफ़ा पुच्छ ले
मैं लिखा हूँ लकीरों में तेरी
गौर से देख ले
तेरी बातों पे हुमको
ऐतबार हो जाए ना
सौ दफ़ा होगा मुझसे जो
एक बार हो जाएगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जाएगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जाएगा
खुद से प्यार हो जाएगा
रोज़ मिलते हैं चेहरे हज़ारों
तू है सबसे जुड़ा
तो बता भी दो अब हूमें के
मुझमे ऐसा है क्या
रोज़ मिलते हैं चेहरे हज़ारों
तू है सबसे जुड़ा
तो बता भी दो अब हूमें के
मुझमे ऐसा है क्या
रूबरू आएगा जो तेरे
खुद शिकार हो जाएगा
सोच लो फिर यह सारा जहाँ
दर किनार हो जाएगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जाएगा
इतना प्यार करूँगा के तुम्हें
खुद से प्यार हो जाएगा
खुद से प्यार हो जाएगा