Aalam lyrics in Hindi sung by Chetanya, The Song is written by Sameer Anjaan, and music composed by Prini Siddhant Madhav., While Music label by Himesh Reshammiya Music, Melodies.
Hindi Lyrics Version
हबीबी आ, हबीबी आ,
आलम सुनहरा रहे,
ये वक़्त ठहरा रहे,
तेरी यादों पे मेरी,
यादों का पहरा रहे,
आलम सुनहरा रहे,
ये वक़्त ठहरा रहे,
तेरी यादों पे मेरी,
यादों का पहरा रहे,
सूरज कभी ना डूबे,
शाम ढले ना कभी,
गुमसूम गुमसूम करले बातें,
बरसे चाहत की बरसातें,
पहलू में काटे रातें,
दिल को दे दिल की सौगातें,
गुमसूम गुमसूम करले बातें,
बरसे चाहत की बरसातें,
पहलू में काटे रातें,
दिल को दे दिल की सौगातें,
रंग आसमानी रहे,
दरिया में पानी रहे,
दुनिया फ़ना हो जाए,
अपनी कहानी रहे,
आलम सुनहरा रहे,
ये वक़्त ठहरा रहे,
तेरी यादों पे मेरी,
यादों का पहरा रहे,
सूरज कभी ना डूबे,
शाम ढले ना कभी,
दो साँसों के जुड़ गये धागे,
धीमे धीमे अरमान जागे,
बिन तेरे दिल ना लागे,
जाने क्या अब होगा आगे,
दो साँसों के जुड़ गये धागे,
धीमे धीमे अरमान जागे,
बिन तेरे दिल ना लागे,
जाने क्या अब होगा आगे,
मौसम सुहाना रहे,
पल आशिक़ाना रहे,
तेरी महकी बाहों में,
मेरा ठिकाना रहे,
आलम सुनहरा रहे,
ये वक़्त ठहरा रहे,
तेरी यादों पे मेरी,
यादों का पहरा रहे,
सूरज कभी ना डूबे,
शाम ढले ना कभी